ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
बीकानेर रेंज आईजी ओम प्रकाश पासवान के निर्देश शुक्रवार की रात को चारों जिलों बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ ,गंगानगर,में ऑपरेशन धरपकड़ चलाया गया
इस ऑपरेशन में पुलिस की लगभग 520 टीमों में शामिल 36 सौ से अधिक पुलिस के जवानों ने 1240 जगह पर छापामारी कर कुल 677 लोगों को गिरफ्तार किया इसके अलावा 128 मामले एक तथा 175 मामले एनडीपीएस 45 एक्स आई जेड व 5 आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज किए गए
आईजी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया गया कि चारों जिलों में एसपी के नेतृत्व में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया ऑपरेशन से पहले बीट स्थल पर सूचनाओं को एकत्रित किया गया तथा पुलिस प्रशासन की पूरी तैयारी के साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया गया
इस ऑपरेशन के तहत बीकानेर जिले में सो टीमों को शामिल किया गया जिसमें 12 सौ से अधिक पुलिसकर्मियों ने 175 स्थानों पर दबिश देकर 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है आई जी द्वारा बताया गया कि ऑपरेशन अभी जारी है गिरफ्तार लोगों की संख्या और भी अधिक बढ़ सकती है
https://ivillagenetwork.com/wp-content/uploads/2023/04/photo1680443886.jpeg
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork