नेशनल हाईवे 11 पर श्री डूंगरगढ़ सरदार शहर के मध्य नई सड़क बनने के बाद रोड पर टोल प्लाजा गांव धीरदेसर पुरोहितान का 8 सर के मध्य बनाया गया था लेकिन अब गांव आडसर से सुरजनसर के मध्य नहीं डामर सड़क का निर्माण हो जाने के कारण कई वाहनों द्वारा अपना रूट 8 सर से सीधे धीरदेसर पुरोहितान आने के बजाय आडसर से सुरजनसर होते हुए धीरदेसर पुरोहितान आने का बना लिया जिससे टोल के राजस्व में कमी आने लगी जिसे देखते हुए तो ठेकेदार ने वर्तमान स्थाई तौर से करीब 8 किलोमीटर श्री डूंगरगढ़ की ओर शुक्रिया सर से धीरे-धीरे सर पुरोहितान के बीच नई टोल चौकी बना ली जिसके कारण एक बार फिर से विवादों का दूर क्षेत्र में प्रारंभ हो गया है
नेशनल हाईवे 11 पर श्री डूंगरगढ़ से सरदारशहर के बीच अवैध टोल प्लाजा के खिलाफ क्षेत्र में फैला जनाक्रोश मंगलवार रात को तोड़फोड़ में बदल गया रात को 34 कैंपर और पिकअप गाड़ियों में सवार होकर 40 से 50 लोगों ने टोल प्लाजा पर हमला कर दिया इस भीड़ ने अस्थाई टोल चौकी तथा मुख्य टोल प्लाजा पर हमला कर जमकर तोड़फोड़ की टोल कर्मियों ने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई भीड़ ने टोल प्लाजा पर लगे कैमरे भी तोड़ दिए और डीवीआर भी अपने साथ ले गए पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाने के एसआई बलवीर सिंह की अगुवाई में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और टोल प्लाजा पर सुरक्षा मुहैया करवाई पुलिस द्वारा भीड़ में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर कोई भी लिखित रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews