बीकानेर फायर वर्क्स एसोसिएशन की समस्याओं का जल्द होगा निस्तारण :- कल्याणी

बीकानेर फायर वर्क्स एसोसिएशन की समस्याओं का जल्द होगा निस्तारण :- कल्याणी
बीकानेर फायर वर्क्स एसोसिएशन की समस्याओं का जल्द होगा निस्तारण :- कल्याणी

बीकानेर फायर वर्क्स एसोसिएशन की समस्याओं का जल्द होगा निस्तारण :- कल्याणी

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 31 जुलाई 2023 :बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अपनी सहभागी संस्थाओं की सभी समस्याओं के निस्तारण हेतु तत्पर है और मेरा यह पूरा प्रयास रहेगा कि फायर एसोसिएशन के समक्ष आ रही समस्याओं को प्रशासनिक स्तर पर मिलकर जल्द से जल्द निपटान का प्रयास किया जाएगा |
 यह शब्द बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी ने फायर वर्क्स एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में कहे | बीकानेर फायर वर्क्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लूणकरण सेठिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि बीकानेर के शिवबाड़ी क्षेत्र में वर्ष 2013 में नगर विकास न्यास द्वारा आतिशबाजी मार्केट आवंटित किया गया व उस मार्केट में फायर वर्क्स व्यापारियों को लोटरी द्वारा दुकानें आवंटित कर दी गई थी | इस मार्केट का भूमि पूजन भी वर्तमान केबिनेट मंत्री डॉ. बुलाकी दास कल्ला के कर कमलों से संपन्न किया गया था |
 इसके लिए स्थाई अनुज्ञापत्र धारकों से आवेदन भी मांगे गए और साथ ही धरोहर राशि भी जमा करवाई गई तत्पश्चात लौटरी द्वारा 38 आवेदकों को भूखंड आवंटित किये गये और मार्केट का शिलान्यास कर मूलभूत सुविधाओं के लिए 50 लाख का टेंडर भी निकाला गया लेकिन किन्ही कारणों से मार्केट बन नहीं पाया | इस अवसर पर फायर एसोसिएशन द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया का स्वागत अभिनंदन किया गया साथ ही भंवरलाल व्यास, भानू शर्मा, गुलाब बोथरा का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया |
इस अवसर पर नरेंद्र खत्री, गुरदीप शर्मा, मुकेश खत्री, शुभम रंगा, नरेश, महेश अग्रवाल, रोशन बाफना, जीवन माली, ओम सोनगरा एवं फायर वर्क्स के सभी होलसेल व फुटकर विक्रेता उपस्थित हुए


बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here