निजी बस संचालकों ने प्रशासन पर लगाया परेशान करने का आरोप,दी चक्काजाम की चेतावनी
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 16 अक्टूबर 2023 :बस संचालकों ने प्रशासन पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए चक्का जाम की चेतावनी दी है। दरअसल, बस ऑपरेटर एसोसिएशन के बैनर तले बस संचालकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में विराध-प्रदर्शन किया और कलेक्टर से मिलकर अपनी मांग रखी। बस संचालकों का कहना है कि पूर्व में संभागीय आयुक्त द्वारा बसों के ठहराव व चलने के स्थान तय किये थे। जिससे बसों का अच्छे से संचालन हो रहा था, लेकिन बाद में किसी के दबाव में प्रशासन ने स्थान में बदलाव कर डाला। जिससे बस संचालकों को परेशानी हो रही है। बस संचालकों ने का कहना है कि अगर उनकी बात प्रशासन द्वारा नहीं मानी गई तो चक्का जाम करेंगे और चुनाव में गाडिय़ां नहीं देंगे।