ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : शहर की नामी स्कूल की प्रधानाचार्य तथा उप प्रधानाचार्य पर स्कूल की ही शिक्षिका द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया गया है मिली जानकारी के अनुसार नया शहर थाना इलाके के पूगल रोड पर स्थित रॉयन इंटरनेशनल स्कूल में सुषमा पुरोहित महिला मंडल के सामने विवेकानंद मार्ग कुचिलपुरा जो कि पिछले 2 वर्षों से शाला में कार्य कर रही है के पति द्वारा मामला दर्ज करवाते हुए बताया गया कि मेरी पत्नी जो पिछले 1 माह से प्रधानाचार्य रितु आर्यभट्ट प्रधानाचार्य द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है और बिना कारण से पद छोड़कर त्यागपत्र देने को विवश किया जा रहा है 10 मई को सुबह 11:00 बजे फोन आए की आज स्कूल में त्यागपत्र देकर ही जाना होगा अगले दिन कमरे में बंद करके धमकाया तथा स्कूल से त्यागपत्र देखकर जाने की बात कही पति द्वारा बताया कि उसके द्वारा स्कूल पहुंचने पर उसकी पत्नी बेहोशी हालत में पड़ी मिली थी जिसे तुरंत टैक्सी में डालकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां आपातकालीन में उसकी हालत नाजुक बताई गई है शिक्षिका को अभी अस्पताल में भर्ती किया गया है
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork