ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉक्टर नरेंद्र नाथ ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार ठठेरा व एक अन्य के खिलाफ जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है पुलिस के अनुसार डॉ राजेंद्र नाथ ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि डॉ राजकुमार ठठेरा तथा एक अन्य ने अपराधिक षड्यंत्र रच कर श्री जैन कन्या महाविद्यालय के द्वारा प्रस्तुत रिकॉर्ड में संस्थान द्वारा राजकुमार ठठेरा की दिनांक 1 अक्टूबर 1996 से 15 जनवरी 2009 तक की सेवा को वेतन बिलों आदि के आधार पर सत्यापित किया गया है ठठेरा की सेवा पुस्तिका में सेवा में सत्यापन संबंधित प्रविष्टियों में एवं ओवर राइटिंग है
आरोप है कि श्री जैन कन्या महाविद्यालय बीकानेर से प्राप्त प्रार्थी के सेवा रिकॉर्ड का परीक्षण करने पर पाया गया कि प्रार्थी की पूर्व निजी महाविद्यालय की सेवा पुस्तिका का में कांड 489 राइटिंग संस्थान के पदाधिकारियों के साथ फैब्रिकेटर की हुई है तथा अनुचित लाभ के लिए कूट रचित किया जाना स्पष्ट हो रहा है
जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने डूंगर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ नरेंद्र नाथ की रिपोर्ट पर डॉक्टर राजकुमार ठठेरा व एक अन्य के खिलाफ 420 ,467 ,468 ,471 ,120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork