ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 23 मई 2023 :
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को अजमेर आएंगे। सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान कई लोकार्पण के कार्यक्रम होने के आसार है। इसके लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने सोमवार रात को यह जानकारी दी। चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर कायड़ विश्राम स्थली प्रस्तावित है, यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सम्बन्ध में मंगलवार को भाजपा की होने वाली बैठक में तय किया जाएगा। सरकार के नौ साल पूरे होने पर मोदी कई सौगातें भी दे सकते हैं।
इस दौरान लोकार्पण व शिलान्यास के कार्यक्रम भी हो सकते हैं। फिलहाल मोदी के 31 मई को अजमेर आना प्रस्तावित हुआ है, आगे की रणनीति बैठक में तय की जाएगी। बताया जाता है कि सीकर व अजमेर में से एक जगह तय होनी थी और फिलहाल अजमेर को चुना गया है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews