प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 1 :30 बजे आएगे नाल एयरपोर्ट। नागौर में करेंगे रोड शो।
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 18 नवंबर 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 1:30 बजे बीकानेर नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर बीकानेर भाजपा कार्यकर्ता मोदी का स्वागत करेंगे। बीकानेर हवाई अड्डा से हेलीकॉप्टर से जाएंगे नागौर। वापसी शाम 4:30 बजे नागौर से बीकानेर पहुंचेंगे। जाते वक्त बीकानेर देहात पदाधिकारी सी ऑफ करेंगे।भाजपा जिला महामंत्री महेश मुंड दी सूचना।20 तारीख को वापस आएंगे बीकानेर। एक घंटा बीकानेर रुकेगे। रोड शो होगा 30 मिनट का .