नोखा सबडिवीजन में 15000 कृषि कनेक्शनो की विद्युत सप्लाई बाधित, तकनीकी फाल्ट से 110 मेगावाट का उत्पादन बंद!
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 31 अगस्त 2023 :गुढ़ा प्लांट में अचानक आए तकनीकी फाल्ट से बिजली का 110 मेगावाट का उत्पादन बंद हो गया। वहीं बीकानेर-नोखा-वड़ला के बीच 400 केवी की लाइन अचानक टूट गई। इससे बिजली की सप्लाई का सिस्टम गड़बड़ा गया। ऐसे में नोखा सबडिवीजन में बिजली की सप्लाई देने के लिए उसे मेड़ता से जोड़ा गया। 15 हजार कृषि कनेक्शनों समेत शहर में सप्लाई के लिए सूरतगढ़ थर्मल प्लांट से 150 मेगावाट बिजली लेनी शुरू कर दी गई। कार्यवाहक चीफ इंजीनियर भूपेंद्र भारद्वाज ने बताया लाइन को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews