बागेश्वर धाम में हुआ बीकानेर के रामकथा महायज्ञ के पोस्टर का विमोचन

बागेश्वर धाम में हुआ बीकानेर के रामकथा महायज्ञ के पोस्टर का विमोचन
बागेश्वर धाम में हुआ बीकानेर के रामकथा महायज्ञ के पोस्टर का विमोचन

Advertisement
Advertisement

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 03 अगस्त 2023 :जहां प्रभु श्रीराम की कथा होती है वहां हनुमान जरूर विराजित होते हैं और जहां हनुमान होते हैं वहां हनुमान भक्त अवश्य पहुंचते हैं। यह बात बागेश्वर धाम में धीरेन्द्र शास्त्री ने बीकानेर में होने वाले 108 कुंडीय श्रीरामचरित मानस महायज्ञ एवं श्रीराम कथा के पोस्टर विमोचन अवसर पर कही। सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि पद्मविभूषित जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्यजी महाराज के सान्निध्य में सियाराम गौशाला में 19 नवम्बर से 27 नवम्बर तक 108 कुंडीय महायज्ञ श्रीरामचरित मानस श्रीराम कथा एवं विराट संत सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है।

उक्त कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन तथा रामझरोखा कैलाश धाम की वेबसाइट http://ramjharokhakailashdham.com/ का लोकार्पण बुधवार को बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा किया गया। आयोजन से जुड़े प्रचार-प्रसार प्रभारी कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि धीरेन्द्र शास्त्री ने कार्यक्रम संबंधी जानकारी प्राप्त की तथा कार्यक्रम का निमंत्रण स्वीकार किया। लोकार्पण अवसर पर मुरली गहलोत, राकेश सांखला, गोपाल किराडू एवं जेठमल तंवर आदि उपस्थित रहे। वेबसाइट निर्माता रजनीश जोशी ने बताया कि रामझरोखा कैलाशधाम की वेबसाइट में आगामी आयोजन संबंधी सभी जानकारियां व परिचय आदि उपलब्ध रहेंगे।




बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here