इनामी बदमाशों पर पुलिस की सख्ती,25 हजार रुपए के इनामी बदमाश विष्णु गिरफ्तार, हत्या के प्रयास मामले में थी तलाश
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 03 अक्टूबर 2023 :बीकानेर पुलिस इन दिनों इनामी बदमाशों पर सख्त है। पिछले दिनों ऐसे तीन बदमाशों को पकड़ने के बाद अब एक और युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर पच्चीस हजार रुपए का इनाम था। गिरफ्तार युवक 19 साल का विष्णु सियाग है, जाे पिछले महीने हत्या के प्रयास के एक मामले में अभियुक्त बनाया गया था।
नयाशहर थाने में 18 अगस्त को उमेश सियाग ने रिपोर्ट दी थी कि से वो अपने ऑफिस में बैठा था। इसी दौरान उससे पुरानी रंजिश रखने वाला विष्णु बिश्नोई, नरेन्द्र डेलू, अरुण भाट एक अन्य उसे मारने के लिए वहां आए। जान से मारने की नीयत से दो मोटर साईकिल पर हथियार लेकर आये। ऑफिस के गेट पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। आफिस में बैठे स्टाफ मनोज कुम्हार सुभाष बिश्नोई अन्य टेबलों के नीचे घुसकर अपनी जान बचाई। फायरिंग की आवाज सुन भीड एकत्र होने लगी तो विष्णु वगैरा वहां से भाग निकले।
नयाशहर थानाधिकारी मोनिका विश्नोई इस मामले में दो आरोपीयो को गिरफतार कर जेल भिजवा चुकी हैं जबकि विष्णु सियाग की तलाश चल रही थी। जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट एवं लुट जैसे 5 मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। विष्णु सियाग की उम्र महज 19 साल है। वो नयाशहर थाना क्षेत्र का ही निवासी है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी मोनिका बिश्नोई, कांस्टेबल कैलाश, रामदयाल, रामकिशन की विशेष भूमिका रही।