सांडवा के थानाधिकारी की सडक़ हादसे में मौत
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 01 सितंबर 2023 :बीकानेर संभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सडक़ हादसे में थानाधिकारी की मौत हो गई है। इसकी पुष्टि डीएसपी पवन भदोरिया ने की है। बताया जा रहा है कि थानाधिकारी रामभज है। जो कि सांडवा पुलिस थाना में थानाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थानाधिकारी रामभज अपनी कार से आ रहे थे। इसी दौरान उनकी कार-डम्पर की भिड़ंत हो गई। जिससे थानाधिकारी रामभज गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको चिकित्सालय लेेकर आए। जहां उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा भानीपुरा के निकट हुए। इसकी सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके के लिए रवाना हुए। वहीं पुलिस महकमे में शोक के लहर दौड़ गई।