सोशल मीडिया पर एक्टिव बदमाशों की धरपकड़ कर रही पुलिस 300 से ज्यादा युवाओं पर नजर
अगर आपके भी गांव गली या शहर में कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर हतयारो के साथ फोटो डालता है या फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग सहित किसी भी अपराधिक गैंग का महिमामंडन करता है तो कुछ ही देर में पुलिस उसको को भी गिरफ्तार कर सकती है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई व्यक्तियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है सोशल मीडिया पर एक्टिव बदमाशों की धरपकड़ कर रही पुलिस 300 से ज्यादा युवाओं पर नजर रखी हुई हें
बीकानेर सहित आसपास के क्षेत्रों में पुलिस द्वारा युवाओं के इंस्टाग्राम और फेसबुक ग्रुप्स पर पैनी नजर रखी जा रही है बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ कोलायत नोखा और पांचू क्षेत्र के युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त गैंग का महिमामंडन किया जा रहा है इन ग्रुप में हथियारों की मार्केटिंग करने के साथ ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तारीफ की जा रही है युवाओं को इनके प्रति प्रेरित किया जा रहा है ऐसे ग्रुप पर पुलिस कड़ी नजर बनाए हुए हैं सोशल मीडिया पर इनकी एक एक गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं
हथियारों के साथ फोटो डालने या किसी गैंग का महिमामंडन करने के साथ ही गिरफ्तारी की जा रही है गुरुवार को भी ऐसे एक ग्रुप पर पुलिस ने कार्रवाई की इंस्टाग्राम पर डीके ग्रुप बीकानेर नाम से ग्रुप बना हुआ है इस ग्रुप के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों के ग्रुप को फॉलो करने व उनके पोस्ट शेयर कर अपलोड करने पर जसरासर के धनराज पुत्र श्रवण रामकुमार उम्र 20 साल तथा एक अन्य युवक जो बादनू का निवासी है उसे भी सोशल मीडिया पर ग्रुप को फॉलो करने के आरोप में तथा लोगों के बीच भय फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है इसके अलावा पुलिस ने 30 से ज्यादा युवकों को 3 दिन में गिरफ्तार किया है इन्हें शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है सोशल मीडिया पर इस तरह के ग्रुप में हिस्सा नहीं लेने की समझाइश भी की गई है
बीकानेर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार के ग्रुप्स को फॉलो करना तथा अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों द्वारा डाली गई पोस्ट को शेयर करना कानूनी अपराध है इससे आमजन में भय व्याप्त होता है तथा क्षेत्र की कानूनी व्यवस्था पर गलत असर पड़ता है इस तरह की कानूनी अपराध की श्रेणी में आते हैं इन पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार की जाती रहेगी
पुलिस साइबर टीम को और मजबूत करने का निर्देश
पुलिस मुख्यालय द्वारा बीकानेर जिले सहित सभी साइबर पुलिस टीम को एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए हैं जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर फेक नाम के साथ या किसी भी प्रकार से अपराधिक गतिविधियों में शामिल ग्रुप्स को फॉलो करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी इस वक्त बीकानेर जिले में तकरीबन 300 युवाओं के सोशल मीडिया अकाउंट पर पुलिस की पैनी नजर के साथ निगरानी की जा रही है
ये खबरे भी पदे –