ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 21 मई 2023 :
बीकानेर के पूगल में पुलिस ने दो युवकों काे गिरफ्तार किया है। इनसे एक किलो अफीम बरामद की गई है। ये अफीम एक कार में लाए थे, जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है।
पूगल पुलिस ने आरडी 682 चौराहा के पास एक टोयोटा कोरोला कार को रोका। इस कार की तलाशी लेने पर इसमें एक किलो अफीम बरामद हुआ। इस बारे में कार में बैठे दोनों युवक कोई जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने गोपाल नाथ पुत्र रेवन्तनाथ उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड नं. 9 लुणकरणसर और किशन नाथ पुत्र नानूनाथ उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड न. 9 लुणकरणसर पुलिस को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से मिली एक किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच दंतौर थाना अधिकारी देवीलाल को सौंपी गई है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी विकास बिश्नोई, हेड कांस्टेबल धर्माराम, कांस्टेबल जगदीश और सुशील की विशेष भूमिका रही।
बीकानेर के खाजूवाला में नशे का कारोबार पिछले दिनों में बढ़ा है। भारत पाक सीमा होने के कारण यहां तस्करी से भी अफीम, डोडा, पोस्त, हेरोइन आती है। पिछले दिनों ही बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हेरोइन बरामद की थी। माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में तस्कर सक्रिय हो गए हैं।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews