पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे बीकानेर एयरपोर्ट,भाजपा नेताओं ने किया जोरदार स्वागत,जूनागढ़ से शुरू होगा रोड शो

PM Narendra Modi reached Bikaner Airport, BJP leaders gave warm welcome, road show will start from Junagadh
PM Narendra Modi reached Bikaner Airport, BJP leaders gave warm welcome, road show will start from Junagadh

पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे बीकानेर एयरपोर्ट,भाजपा नेताओं ने किया जोरदार स्वागत,जूनागढ़ से शुरू होगा रोड शो

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 20 नवंबर 2023 :बीकानेर पूर्व व पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने निर्धारित समय से कुछ विलम्ब से अभी अभी नाल एयरपोर्ट पर पहुंच गये है।
नाल एयरपोर्ट पर वैसे तो नेताओं व कार्यकर्ताओं की जबरदस्त भीड़ है, मगर एयरपोर्ट के अंदर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम व बीकानेर में भाजपा प्रत्याशियों सहित कुछ भाजपा के विशेष नेताओं व कार्यकर्ताओं को ही प्रवेश दिया गया है।
एयरपोर्ट पर विमान से उतरते ही अर्जुन राम व देवीसिंह भाटी सहित पार्टी के नेता शिवरतन अग्रवाल व मनीष सोनी तथा गोपाल अग्रवाल ने गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया, मोदी ने भी इन नेताओं का आत्मीयता के साथ आभार व्यक्त किया।
ताज़ा जानकारी के अनुसार मोदी का काफिला नाल एयरपोर्ट से जूनागढ़ के लिए रवाना हो गया है, जहां से वह रोड़ शो प्रारंभ करके करीब 3 किलोमीटर की दूरी तय करके एम एम ग्राउंड तक पहुंच कर बीकानेर पूर्व व पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी प्रत्याशियों के लिये समर्थन जुटायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here