पीएम मोदी लोकसभा में आज 4 बजे जवाब देंगे:मोदी सरकार के खिलाफ यह दूसरा अविश्वास प्रस्ताव, चर्चा के बाद वोटिंग हो सकती है
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 10 अगस्त 2023 :संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आखरी दिन है पीएम मोदी आज शाम 4:00 बजे जवाब देंगे इसके बाद विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हो सकती है अविश्वास प्रस्ताव पर बहुमत के लिए संसद में मौजूद सदस्यों का 50% से 1 अधिक होना आवश्यक है भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा में 303 सदस्य हैं मोदी सरकार के सभी सहयोगियों को मिलाकर आंकड़ा 333 होता है YSR, BJD और TDP ने भी समर्थन का वादा किया है। कांग्रेस के 51 सदस्य हैं। INDIA गठबंधन को मिलाकर सांसदों की संख्या 143 है।
वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ यह दूसरा अविश्वास प्रस्ताव है पहला अविश्वास प्रस्ताव 20 जुलाई 2018 को तेलुगू देशम पार्टी लाई थी इस अविश्वास प्रस्ताव पर 12 घंटे की चर्चा के बाद भारतीय जनता पार्टी को 325 वोट मिले थे जबकि विपक्ष को 126 वोट ही मिले थे भारतीय इतिहास में अब तक 27 बार अविश्वास प्रस्ताव लाया जा चुका है संसद में पहला अविश्वास प्रस्ताव संघ 1963 में चीन युद्ध के बाद उस समय के प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के खिलाफ लाया गया था
शाम 4:00 बजे संसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब आप हमारे फेसबुक पेज पर लाइव देख सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें
https://www.facebook.com/ivillagenetwork/