गहलोत पर पायलट का तंज ,राजनीति में करप्शन की जगह नहीं, हर गलती सजा मांगती है
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 11 जून 2023 :आज सचिन पायलट ने दोसा में अपने पिता राजेश पायलट की मूर्ति अनावरण के मौके पर गहलोत सरकार तथा बीजेपी और केंद्र सरकार दोनों पर निशाना साधते हुए बिना नाम लिये सचिन पायलट ने कहा, ‘केंद्र की सरकार कहती है कि गरीबों की मदद करने से आर्थिक दिवालियापन होगा और मैं जिन नौजवानों के साथ धोखा हुआ उनकी मदद करने के लिए कहता हूं तो कहते हैं कि मानसिक दिवालियापन हो जाएगा..लेकिन सच्चे मन से मदद करने के लिए हमारा दिल बड़ा होना चाहिए’
इसके बाद सचिन पायलट ने अपनी बात आगे जारी रखते हुए कहा किझे भी राजनीति में 20-22 साल हो गए। मैंने हमेशा हर मोर्चे पर नौजवानों के हितों की रक्षा करने की बात कही है। विपरीत हालत में भी सच बोलना चाहिए। अपने पिता को याद करते हुए कांग्रेस के दिग्गज युवा नेता ने कहा कि मेरे पिता ने कभी समझौता नहीं किया है। राजेश पायलट ने मजबूती से राजनीति की थी। सचिन पायलट ने भ्रष्टाचार के मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि राजनीति में करप्शन की कोई जगह नहीं है। राजनीति में बहुत लोग आते हैं।
सचिन पायलट ने बिना नाम लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी इशारों-इशारों में निशाना साधा है। सचिन पायलट ने कहा कि किसी ने इस बात को बहुत बखूबी कहा है कि हर गलती सजा मांगती है और हम आपस में कैसे भी संबंध रखे लेकिन आज नहीं तो कल वो नीली छतरी वाला जरूर न्याय करेगा। सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे सरकार के वक्त खदान के आवंटन पर सवाल उठाए। सचिन पायलट ने कहा कि मैंने हमारी पूर्व मुख्यमंत्री जी थी उनका विरोध सालों भर किया। आज मैं यह कहता हूं कि आपने खान आवंटित कर दी और जब चोरी पकड़ी गई तो रद्द कर दिया। लेकिन आवंटन तो की था को उसका तो लेखा-जोखा देना पड़ेगा।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में पेपर लीक पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग पर सचिन पायलट का नाम लिए बिना बुद्धि का दिवालियापन वाला बयान दिया था कहा जा रहा है कि इसी बात पर तंज कसते हुए पायलट ने कहा कि ‘ मैं जिन नौजवानों के साथ धोखा हुआ उनकी मदद करने के लिए कहता हूं तो कहते हैं कि मानसिक दिवालिया हो जाएगा लेकिन सच्चे मन से मदद करने के लिए हमारा दिल बड़ा होना चाहिए।’ इसके बाद सचिन पायलट ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि मैं तो कहता हूं कि किसी ने इस बात को बहुत बखूबी कहा है कि हर गलती सजा मांगती है और हम आपस में कैसे भी संबंध रखे लेकिन आज नहीं तो कल वो नीली छतरी वाला जरूर न्याय करेगा।
दौसा…
— LP Pant (@pantlp) June 11, 2023
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews