राजस्थान सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा आज सोमवार को जयपुर में पूरी हो गई जयपुर के भांकरोटा में हुई जनसभा में सचिन पायलट ने अपनी ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन का बिगुल बजा दिया है पायलट ने सरकार के सामने तीन मांगे रखी और कहा कि इस महीने के अंत तक यदि सरकार ने यह तीनों मांगे नहीं मानी तो पूरे प्रदेश में हम एक बड़ा आंदोलन करेंगे पायलट ने कहा कि हम अभी तक गांधीवादी तरीके से अपनी बात सरकार के सामने रख रहे थे पायलट ने कहा कि गांव ढाणी शहरों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा और लोगों को न्याय दिलाएंगे हम लोगों के पास कुछ नहीं है हम तो पैरों में जूता पहन कर निकल पड़े हैं पायलट ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि हम बिना पद के गाली खा खाकर संगठन के लिए काम कर रहे हैं और आप सत्ता में बैठकर मलाई खा रहे हैं लोग यह सुन ले कि मुझे किसी सीमा में ने बांधी मैं किसी एक धर्म या समाज का नहीं हूं मैं 36 कोम का बेटा हूं मैं राजस्थान का बेटा हूं
पायलट की तीन मांग
1. आरपीएससी को भंग कर नई संस्था बनाएं:- अजमेर स्थित राजस्थान सेवा आयोग को भंग कर नया सिस्टम बनाएं। एक कानून बनाया जाए और अध्यक्ष-मेंबर की नियुक्ति से पहले जांच की जाए, जैसे हाईकोर्ट जज की होती है।
2. पेपर लीक पर मुआवजा दें:- युवाओं का भरोसा जीतना है तो जिन लोगों को पेपर लीक से नुकसान हुआ है, उन्हें उचित आर्थिक मुआवजा दिया जाए।
3. वसुंधरा सरकार की जांच:- वसुंधरा सरकार के दौरान हमने जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, उनकी जांच शुरू की जाए।
अल्टीमेटम:- 31 मई तक मांग पूरी नहीं हुई तो पूरे राजस्थान में आंदोलन करेंगे।
सभा स्थल, जयपुर pic.twitter.com/SbHa50OKPd
— Sachin Pilot (@SachinPilot) May 15, 2023
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork