नागौर जिले में शोक सभा से लौटते परिवार की पिकअप रास्ते में पलट गई जिसमें 3 औरतों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य 11 लोग बुरी तरह से घायल हो गए इनमें से चार व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई जा रही है घायलों का इलाज नागौर के जेएलएन हॉस्पिटल में चल रहा है गंभीर अवस्था में घायल व्यक्तियों को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं 3 अति गंभीर रोगियों को जोधपुर शिफ्ट किया गया पिकअप गाड़ी में सवार व्यक्ति ने बताया कि सामने से बोलेरो गाड़ी को बचाने के चक्कर में मेकअप बेकाबू होकर सड़क के किनारे पलट गई
हादसे में 3 महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 11 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए
इस हादसे में चंपती देवी ,मांगी देवी और गंगा देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई गाड़ी में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे जो एक शोक सभा से लौट रहे थे अपने गांव पहुंचने से पहले ही बोलेरो गाड़ी अचानक सामने आ गई पिकअप ड्राइवर ने गाड़ी को मोड में अचानक कांटा जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए और चारों ओर चीख-पुकार मच गई
वही कुछ स्थानीय लोगों ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए लोगों की मदद की तथा पुलिस को सूचना दी कुछ ही देर बाद एंबुलेंस भी आ गई एंबुलेंस और निजी वाहनों से घायलों को तुरंत नागौर लाया गया इस बड़े सड़क हादसे की सूचना मिलने पर नागौर के सीईओ विनोद कुमार व श्री बालाजी पुलिस थाना मौके पर पहुंचा इसी प्रकार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ घायलों के आ जाने से अस्पताल में भी भीड़ लग गई सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- बीकानेर रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में लगी आग ! मौके पर पहुंची दमकले !
- अस्पताल में एक जातरू की मौत,दूसरे को गंभीर अवस्था में भेजा बीकानेर
- अदानी vs हिंडनबर्ग । एक महीने में अर्श से फर्श पर पहुंचे अडानी । आज ही के दिन हिंडनवर्ग में फोड़ा था बम
- ट्रक ने मारी दो श्याम भक्तों को टक्कर एक गम्भीर अवस्था में घायल
- बीकानेर मंडी भाव 24 फरवरी 2023
[…] […]