वैट कम हुआ तो बीकानेर में पेट्रोल और डीजल इतने रुपए लीटर मिलेगा! सरकार नहीं मानी तो कल से हड़ताल

पेट्रोलियम एसोसिएशन की सरकार से वार्ता आज
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 03 अक्टूबर 2023 :पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने को लेकर राजस्थान पैट्रोल एसोसिएशन आज तीन अक्टूबर को तीन बजे सरकार से वार्ता करेगी अगर सरकार वैट कम करने पर नहीं मानती हैं तो बुधवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी । और बता दे की अगर वैट कम होता है तो बीकानेर में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89 रुपए प्रति लीटर मिलेगा ।