बीकानेर सहित पुरे राजस्थान में दो दिन बंद रहेंगे पेट्रोल पम्प
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 09 सितंबर 2023 :राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर दो दिन पेट्रोल पम्प बंद रहेंगे। इसके बाद भी वैट कम नहीं किया तो एसोसिएशन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। कोटा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष तरूमीत सिंह बैदी ने बताया कि पड़ौसी राज्यों हरियाणा, पंजाब, देहली, गुजरात के मुकाबले राजस्थान में पेट्रोल डीजल पर वैट अधिक होने से पेट्रोल 13 रुपए व डीजल 10 रुपए महंगा है। ऐसे में राजस्थान के लोग पड़ौसी राज्यों से पेट्रोल डीजल खरीद रहे है जिससे राजस्थान के पेट्रोल पम्प संचालकों की बिक्री कम हो गई। वैट कम करने की मांग को लेकर पहले भी राज्य सरकार से कई बार आग्रह किया लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने बताया कि वैट कम करने की मांग को लेकर 13 व 14 सितम्बर को पेट्रोल पम्प सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे। इसका बाद भी सरकार ने वैट कम नहीं किया तो 15 सितम्बर से राजस्थान में पेट्रोल पम्पों की अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेगी।
बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़े|
बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Facebook Page से जुड़े|