आज रवि योग में गणेश विसर्जन किया जाएगा और साथ ही अनंत चतुर्दशी पर अनंत सूत्र बांधकर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा मांगी जाएगी.
28 सितंबर 2023 का पंचांग
आज की तिथि – भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी
आज का नक्षत्र – पूर्वभाद्रपदा
आज का करण – गर
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का योग – गंड
आज का वार – गुरुवार
आज का दिशाशूल- दक्षिण
रवि योग: सुबह 06:12 एएम से कल 01:48 एएम तक
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:29:00 AM
सूर्यास्त – 06:30:00 PM
चन्द्रोदय – 17:41:59 PM
चन्द्रास्त – 29:48:00 AM
चन्द्र राशि – कुंभ
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2080
दिन काल – 11:59:04
मास अमांत – भाद्रपदq
मास पूर्णिमांत – भाद्रपद
शुभ समय – 11:47:43 से 12:35:40 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 10:11:51 से 10:59:47 तक, 14:59:28 से 15:47:25 तक
कुलिक– 10:11:51 से 10:59:47 तक
कंटक– 14:59:28 से 15:47:25 तक
राहु काल– 14:00 से 15:30 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 16:35:21 से 17:23:17 तक
यमघण्ट– 07:00:06 से 07:48:02 तक
यमगण्ड– 06:12:09 से 07:42:03 तक
गुलिक काल– 09:30 से 11:00 तक
भद्रा: शाम 06:49 पीएम से कल सुबह 05:06 एएम तक
पंचक: पूरे दिन
राशिफल
आज अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी कृपा बरसने वाली है जिसका फायदा इन राशियों को होगा.
मेष राशि
तरक्की के रास्ते आज खुलते दिखेंगे. आय के स्त्रोत बढ़ेंगे और कोई कानूनी मामला आपके पक्ष में हो जाएगा. पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई भी फैसला आप बिना सोचे समझें ना करें.
वृषभ राशि
आपको किसी किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है. प्रमोशन भी हो सकता है.. किसी दूसरे स्थान पर नौकरी करनी हो सकती है. लाइफ पार्टनर को भी समय देना भी जरूरी है , वरना संबंध खराब हो सकते हैं.
मिथुन राशि
सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. कोई पुरानी बीमारी फिर परेशान कर सकती है. आपका. रुका धन मिल सकता है. घर को सुंदर बनाने की सामान पर खर्च हो सकता है. बिजनेस में भी फायदा हो सकता है.
कर्क राशि
आज आय में बढ़ोत्तरी और खर्चों में बढ़ोत्तरी दोनों होगी. आपको कोई गिफ्ट मिल सकता है. आपका कोई दोस्त आपसे मदद मांग सकता है. आपको प्रोपर्टी डीलिंग से जुड़े मामले में खास ध्यान देने की जरूरत है.
सिंह राशि
आज का दिन थोड़ी परेशानी महसूस कर सकते है. भागदौड़ के बीच ये समझ नहीं पाएंगे की पहले कौन सा काम करना है. आज घर में कोई खुशखबरी लेकर आ सकता है.
कन्या राशि
आपका आज का दिन मिलाजुला ही रहेगा. परिवार में लोगों की जरूरतों पर आपका ध्यान होगा और उन्हे पूरा करने की कोशिश आप करेंगे. परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान हो सकता है.कहीं तो कोई उपहार भी मिल सकता है.
तुला राशि
आज फिजूल खर्च होगा. जिस पर लगाम नहीं लगाई तो बचत को नुकसान हो सकता है. आज काम मन मुताबिक होगा, जिससे आप खुश रहेंगे, कुछ खरीददारी भी कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि
आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा. कोई करीबी घर आ सकता है. नौकरीपेशा लोगों को कार्य़क्षेत्र पर ध्यान देना है कोई नुकसान पहुंचा सकता है. आज किसी से कोई उधार ना लें. हां नये काम के लिए दिन सही है.
धनु राशि
परिवार के किसी सदस्य की सेहत बिगड़ सकती है. सावधान रहें. कोई नयी गाड़ी खरीदने का प्लान कर सकते हैं. कोई बड़ा काम आज हाथ में ना लें. परिवार के सदस्यों के बीच हो रहा झगड़ा आज खत्म ह सकता है.
मकर राशि
आज का दिन सामान्य रहेहगा. किसी दोस्त के साथ चल रहा मन मुटाव समाप्त होगा. करियर से जुड़ी संतान की समस्या दूर होगी. किसी निवेश का खूब फायदा मिलेगा लेकिन इसके लिए माता पिता की सलाह लें.
कुंभ राशि
आज का दिन अगर आपने किसी को उधार दिया तो वापसी की गारंटी नहीं है. इसलिए जितना हो लेन देन से बचें. आज किसी मांगलिग कार्यक्रम का हिस्सा हो सकते हैं. पुराने दोस्तों के सहयोग से फायदा होगा.
मीन राशि
कोई गुड न्यूज मिल सकती है. मन खुश रहेगा और आप भौतिक सुखों का आनंद लेंगे
🌺।। आज का दिन मंगलमय हो ।।🌺
गुरुवार को ना तो सर धोना चाहिए, ना शरीर में साबुन लगा कर नहाना चाहिए और ना ही कपडे धोने चाहिए ऐसा करने से घर से लक्ष्मी रुष्ट होकर चली जाती है ।
गुरुवार को पीतल के बर्तन में चने की दाल, हल्दी, गुड़ डालकर केले के पेड़ पर चढ़ाकर दीपक अथवा धूप जलाएं ।
इससे बृहस्पति देव प्रसन्न होते है, दाम्पत्य जीवन सुखमय होता है ।
गुरुवार को चने की दाल भिगोकर उसके एक हिस्से को आटे की लोई में हल्दी के साथ रखकर गाय को खिलाएं, दूसरे हिस्से में शहद डालकर उसका सेवन करें।
यदि गुरुवार को स्त्रियां हल्दी वाला उबटन शरीर में लगाएं तो उनके दांपत्य जीवन में प्यार बढ़ता है।
और कुंवारी लड़कियां / लड़के यह करें तो उन्हें योग्य, मनचाहा जीवन साथी मिलता है।
गुरुवार को विष्णु जी की उपासना अवश्य करनी चाहिए, गुरुवार को विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ अत्यन्त फलदाई है।
⭐ अनन्त चतुर्दशी व्रत