अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया- राजस्थान में बोले राहुल गांधी,देखें वीडियो

Panauti defeated - Rahul Gandhi said in Rajasthan
Panauti defeated - Rahul Gandhi said in Rajasthan

अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया- राजस्थान में बोले राहुल गांधी,देखें वीडियो

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 21 नवंबर 2023 : कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को राजस्थान के जालोर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार का भी जिक्र किया. राहुल ने कहा, अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. दरअसल, राहुल गांधी जनसभा में पीएम मोदी का जिक्र कर निशाना साध रहे थे. इसी दौरान जनसभा में कुछ लोग पनौती पनौती चिल्लाने लगे. इस पर राहुल ने कहा, अच्छा भला वहां हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया. टीवी वाले ये नहीं कहेंगे. लेकिन जनता जानती है. इसके बाद राहुल गांधी फिर पीएम मोदी का जिक्र कर निशाना साधने लगे.

पीएम मोदी को देखकर खिलाड़ी तनाव में आ गए- अजय राय
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष ने वर्ल्ड कप में भारत की हार का ठीकरा पीएम मोदी के सिर ही फोड़ दिया. उन्होंने कहा, मोदी को देखकर खिलाड़ी तनाव में आ गए. मोदी को मैच में नहीं जाना चाहिए था. मोदी के वजह से हम हार गए. क्योंकि खिलाड़ी दबाव में आ गए थे. वही हार का कारण था. WORLD CUP  से पहले मिल लेते इतना ही मनोबल बढ़ाना था तो उस दिन फाइनल में नहीं जाना चाहिए था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here