अफगानिस्तान की ड्रग्स भारत भेज रहा पाक:पंजाब बॉर्डर पर सख्ती तो तस्कर राजस्थान सीमा में गिराने लगे ड्रग्स

पंजाब बॉर्डर पर सख्ती तो तस्कर राजस्थान सीमा में गिराने लगे ड्रग्स
पंजाब बॉर्डर पर सख्ती तो तस्कर राजस्थान सीमा में गिराने लगे ड्रग्स

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 21 मई 2023 :

पाक से सटे राजस्थान बॉर्डर पर ड्रोन से हो रही हेरोइन तस्करी के पीछे अफगानिस्तान-पाकिस्तान का कनेक्शन है। बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और बाड़मेर की 1070 किमी सीमा पाक बॉर्डर से लगती है।

अफगानिस्तान में इकोनोमी का सबसे बड़ा जरिया पाकिस्तान बॉर्डर से लगती डूरंड लाइन पर ड्रग्स की खेती है। अफगानिस्तान पाकिस्तान को सस्ते में हेराइन बेचता है।

पहले पंजाब बॉर्डर पर तस्करी अधिक थी लेकिन वहां सख्ती होने से राजस्थान बॉर्डर पर मूवमेंट बढ़ा है। तस्कर हेरोइन सप्लाई से पहले ड्राेन भारतीय सीमा में मिट्टी के पैकेट गिराते हैं।

जब आश्वस्त हो जाते हैं कि तो हेरोइन के पैकेट भेजे जाते हैं। पाकिस्तान के संपर्क वाले पंजाब के बड़े तस्कर गुर्गों को राजस्थान बॉर्डर में भेजते हैं जो यहां से हेरोइन ले जाते हैं।

इसके लिए पंजाब के तस्कर उन्हें एक किलो हेरोइन के दो से तीन लाख रुपए देते हैं। गंगानगर में पकड़े गए पंजाब के अभियुक्तों से इसका खुलासा भी हुआ है।

कब, कहां, कितनी हेरोइन तस्करी

  • खाजूवाला के बीएसएफ बंदली पोस्ट पर 3 जून, 21 को 56.630 किलो हेरोइन पकड़ी गई जिसकी कीमत करीब 270 करोड़ रुपए आंकी गई
  • श्रीगंगानगर के रावला में 5 किलो हेरोइन बरामद जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपए बताई गई
  • जैसलमेर में अप्रैल में 35 करोड़ी की 9 किलो हेरोइन पकड़ी। जैसलमेर में ही व र्ष, 09-10 में मोहनगढ़ में 58 किलो हेरोइन बरामद की गई थी
  • श्रीगंगानगर के समैजा कोठी थाना क्षेत्र में 12 किलो हेरोइन बरामद कर लॉरेंस गैंग के तीन गुर्गों को पकड़ा था
  • श्रीगंगानगर के करणपुर थाना क्षेत्र में 35 करोड़ की हेरोइन पकड़ी

तस्करों को कुंडली तैयार कर रहे हैं
बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी में अफगानिस्तान का बड़ा रोल है। उसने पाक के लिए बॉर्डर खोल रखा है। गुप्तचर एजेंसियों को इसके इनपुट मिले हैं। बीएसएफ ने बीकानेर-श्रीगंगानगर बॉर्डर पर करोड़ों रुपए की हेरोइन पकड़ी है। गिरफ्त में आए अभियुक्तों से मिली जानकारी को डेवलप कर पंजाब में बैठे पाक से संपर्क रखने वाले तस्करों की कुंडली तैयार की जा रही है। -नीरज के. पवन, संभागीय आयुक्त

तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल
राजस्थान बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी के लिए पाकिस्तान उच्च तकनीक का ड्रोन इस्तेमाल करता है। पाक से लगते 1070 किमी के बॉर्डर एरिया में तारबंदी है। इसके ऊपर से बिना आवाज वाला ड्रोन आसानी से भारतीय सीमा में प्रवेश कर जाता है। बीएसएफ के पास ऐसी कोई तकनीक नहीं जिससे कि उसे ड्रोन के आने का पता चल सके।

बीएसएफ ने नई पोस्ट बनाई
बीकानेर-श्रीगंगानगर बॉर्डर पर बीएसएफ और पुलिस सतर्क है। बीएसएफ ने तस्करी की आशंका वाले क्षेत्रों में अलग से पोस्ट स्थापित की है जिससे कि ड्रोन पर नजर रखी जा सके। ओमप्रकाश, आई बीकानेर रेंज

बॉर्डर एरिया में जैमर लगेंगे
पंजाब बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों और पुलिस की सतर्कता बढ़ी तो तस्करों ने राजस्थान बॉर्डर का रुख किया। बॉर्डर एरिया में जैमर लगाए जाएंगे। -पुष्पेंद्रसिंह राठौड़, डीआईजी बीएसएफ

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here