अतिक्रमण हटाने गई यूआईटी टीम पर लोगों ने किया हमला
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 11 जून 2023 :अतिक्रमण हटाने गई यूआईटी टीम पर अन्य लोगों ने किया हमलायूआईटी टीम द्वारा सुजानदेसर स्थित खुदखुदा कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई, टीम द्वारा जैसे ही खाली पड़े मकानों को तोड़ने की कार्रवाई प्रारंभ की गई, उसी दौरान स्थानीय लोग विरोध में उतरते हुए हंगामा करने लगे ,स्थानीय लोगों की भीड़ उग्र हो गई ,और यूआईटी टीम पर पत्थर फेंकने प्रारंभ कर दिए!
यूआईटी टीम की गाड़ियों के शीशों को तोड़ दिया गया ,आनन-फानन में यूआईटी टीम वापस लौट गई ,इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि वे पिछले 10 साल से यहां बसे हुए हैं !बीते 10 सालों में प्रशासन द्वारा यहां पर लाइट पानी और सीवरेज की व्यवस्था भी की जा चुकी है ऐसे में अब खून पसीने की मेहनत से बनाए गए उनके मकानों को तोड़ना गलत है
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews