ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :बीकानेर, 10 मई: स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र तथा उरमूल सीमांत बज्जू के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को बज्जू में किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें 45 किसानों ने भाग लिया। यह जानकारी देते हुए डॉ केशव मेहरा ने बताया कि चौपाल में उप निदेशक अनुसन्धान इंजी जितेंद्र गौड़ ने बायोगैस पर फिल्म के माध्यम से बायोगैस संयंत्र के दीनबंधु मॉडल के निर्माण व संचालन के बारे में विस्तृत जानकरी दी। उन्होंने कहा कि बायोगैस की जैविक खेती में महत्ती भूमिका है। इससे निकली स्लरी में पोषक तत्व देशी खाद की तुलना में ज्यादा होते हैं और खरपतवार भी कम उगते हैं।
आक्सीजन प्लास्टिकेयर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात के इंजी बंशी सिंह ने प्लास्टिक के बने पोर्टेबल बायोगैस के बारे में तकनीकी जानकरी देते हुये इसे किसानों को लगाने के लिये प्रेरित किया। इंजी गौड़ ने किसानों को वर्षा जल संचयन तथा डिग्गी निर्माण के बारे में जानकारी दी तथा खेती में सिंचाई जल मापन के बारे में बताया। इस अवसर पर आकृति श्रीवास्तव प्रोग्राम मैनेजर बहुला उरमूल सीमांत समिति, बज्जू, मोतीलाल कुमावत प्रोजेक्ट समन्वयक दा कैमल पार्टनरशिप, अंशुल ओझा सीईओ डेजर्ट रिसोर्स सेंटर बज्जू, रोमल सिंह सीईओ बहुला, भगवान सहाय, शंकरलाल नायक, सुखाराम नायक,कृषि विज्ञान केंद्र के मुकेश चौधरी, आदि ने भी चर्चा में भाग लिया।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork