ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 10 अक्टूबर 2023 :श्रीडूंगरगढ नेशनल हाइवे पर रूद्रा पेट्रोल पंप के पास के एक मोटरसाइकिल व ट्रेक्टर की टक्कर हो गई है। बाईक सवार एक कि मौत हो गई व दो अन्य घायल हो गया है। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे है। मृतक का शव चिकित्सालय में रखवाया गया है। मौके पर पुलीस प्रशासन पहुंच गया है