सड़क हादसे में एक की मौत:तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत, दूसरा घायल
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 25 जून 2023 :लूणकरणसर के हरीयासर बस स्टैंड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण हुई कि बाइक टैंकर के निचे फस गई व लगभग 100 मीटर तक घसीटती गई है जिससे बाइक में आग लग गई।।हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई… जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को लूणकरणसर अस्पताल में भर्ती कराया… जहां उसका इलाज चल रहा है।
दरअसल, पूरा मामला हरीयासर का है, जहां दो बाइक सवार चक एक सी एच डी से हरीयासर आटा पिसाने आ रहे थे। उसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार तेल के टैंकर ने कुचल दिया। जिसमें बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर टाइगर फोर्स के सदस्यों की मदद से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक की पहचान बुधराम गंवारिया (21) शेरपुरा हाल एक सीएचडी का रहने वाला है। जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं बडेरण निवासी खादीम खा (17) घायल हुआ है।कांस्टेबल जयप्रकाश भाम्भू का कहना है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। औऱ टैंकर को जब्त कर लिया है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews