बिजली संकट के मुद्दे पर भाटी समर्थकों ने किया चक्का जाम,एन एच 11 जाम कर जमकर किया विरोध प्रदर्शन

बिजली संकट के मुद्दे पर भाटी समर्थकों ने किया चक्का जाम,एन एच 11 जाम कर जमकर किया विरोध प्रदर्शन
बिजली संकट के मुद्दे पर भाटी समर्थकों ने किया चक्का जाम,एन एच 11 जाम कर जमकर किया विरोध प्रदर्शन

बिजली संकट के मुद्दे पर भाटी समर्थकों ने किया चक्का जाम,एन एच 11 जाम कर जमकर किया विरोध प्रदर्शन

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 25 अगस्त 2023 :विभाग की लापरवाहियों के ख़िलाफ़ पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के नेतृत्व में बीकानेर जिले में शुक्रवार को क्षेत्र वाईज रेल और बसो के द्वारा चक्का जाम किया जा रहा है। कोलायत विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण किसान आमजन सहित भाटी समर्थकों द्वारा चक्काजाम जारी है। श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र के बज्जू,गड़ियाला,गिरिराजसर,भोलासर साँखला फाँटा,गाढ़वाला,केसर देसर,कील्चू, नाल सहित विभिन्न गाँवो के अलावा ज़िले भर में गाँव नापासर,गांधी प्याऊ,टेचरी फाँटा, बीकानेर में महाराजा गंगा सिंह विश्वविधालय आगे स्याउ बाबा प्याऊ के समीप टायर जलाकर रास्ता रोककर जाम किया गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने भाटी समर्थ को से समझाइश कर रास्ता खुलवाने के प्रयास कर रही है।

पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी ने कहा की बिजली की बढ़ती कटौतियों, बेलगाम बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हर वर्ग चाहे किसान हो, व्यापारी हो या आम जनता लाचार हैं। दूसरी तरफ़ बिजली के भारी बिलों के बावजूद भी बिजली कटोतियों में हो रही अनियमितताओं से किसान हर तरीक़े से मरने के कगार पर खड़ा हैं । ऐसी निकम्मी सरकार को अपना त्याग पत्र दे देना चाहिए। अचानक हुए इन प्रदर्शनों से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। देवी सिंह भाटी ने अपने समर्थकों का आह्वान किया है कि वे बिजली विभाग के ख़िलाफ़ क्षेत्र वाईज पूरे बीकानेर जिलें में जो कार्यकर्ता जहाँ हैं वहीं पर गाँव ओर क़स्बों से थोड़ी दूरी पर ही रेल व बसों का चक्काजाम कर अपना विरोध दर्ज कराएं। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।



बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here