शहीद ए आज़म भगत सिंह की जयंती पर अंबेडकर कॉलोनी ( कालूबास ) के युवाओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 29 सितंबर 2023 :आज 28 सितंबर शहीद ए आज़म भगत सिंह की जयंती पर अंबेडकर कॉलोनी ( कालूबास ) के युवाओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन रखा जिसमें मोहल्ले वासियों के अलावा गांव के भी लोगों ने रक्तदान करके भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी इस मौके पर संदीप जयपाल ( भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष श्री डूंगरगढ़ ) ने भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला तथा रक्तदान के फायदे व नशे के दुष्प्रभावों को लोगों को बताया और रा उ प्रा विद्यालय के प्रधानाध्यापक सोहन गोदारा ने भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों को मोहल्ले वासियों के सामने रखा इस दौरान जन सेवा ट्रस्ट बीकानेर की डॉक्टर आनंद स्वरूप जी की मेडिकल टीम ने रक्त संग्रहण किया जिसमें युवाओं बुजुर्गों ने साथ से ज्यादा यूनिट किया इस मोहल्ले में रक्तदान शिविर पहली बार आयोजन हुआ है ।
कार्यकर्ता में बेगराज मेघवाल, पूनमचंद मेघवाल, सुभाष जावा, भलाराम मेघवाल, सुशील सांसी, सीताराम महिया, संदीप जयपाल, कुनाल सिकलीघर, आजाद सुनील मेघवाल, रोहित जावा, विशाल जावा, त्रिलोक नायक, आदि मौजूद रहे ।
इस दौरान भीम आर्मी के तहसील महासचिव टिक्कूराम मेघवाल , तहसील उपाध्यक्ष रामचंद्र बारूपाल और तहसील उपाध्यक्ष लालचंद मेघवाल , अशोक मेघवाल , विजयपाल मेघवाल , आरटीआई एक्टिविस्ट ललितसिंह ओड, सुभाष जावा, अनमोल मोदी के अलावा महिला आरटीआई एक्टिविस्ट पूजा शर्मा, यसोदा सिद्ध, भावना सिंधी, सिया सेन, सीमा तावणियाँ SFI के गौरव, गोपी पूनिया, नारायण नाथ ज्याणी , महेन्द्र ज्याणी , विवेक लावा, जैकी तुनगरिया,
समाजसेवी प्रकाश गांधी, श्री डूंगरगढ़ नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, समाजसेवी तुलसीराम चौरड़िया आदि मौजूद रहे ।
रक्तदान करने वालो के नाम –
1.ओमप्रकाश मेघवाल सेठी
2.रूपाराम मेघवाल
3. धनाराम सांसी
4.पुरखाराम मेघवाल
5.गौरव शर्मा
6. सावंतमल माहिया
7. नेमाराम
8.विशाल जावा
9.नानूराम सांसी
10.श्रवण मेघवाल
11.खेताराम मेघवाल
12.चेतन मेघवाल
13.नारायण सांसी
14.बलराम मेघवाल
15.भागीरथ मेघवाल
16.लालाराम नायक
17.लक्ष्मण सांसी
18.लक्ष्मण वाल्मीकि
19.दीपक सांसी
20.सीताराम नायक
21.रोहित वाल्मीकि
22.सीताराम माहिया
23. मुरली माली
24.मधुसूदन सिकलीगर
25. अशोक कुमार
26. शंकरलाल नायक
27.तारनाथ
28. चतरनाथ
29. मोहर सिंह
30. रवि कुमार नायक
31.सोनिया मेघवाल
32. धनराज तेजी
33.सोनू
34. सुनील कुमार
35. पूनम सांसी
36.नानूराम मेघवाल
37. देवीलाल मेघवाल
38.मगाराम नायक
39. रेवतराम मेघवाल
40.देवीलाल मेघवाल
41. जयचंद मेघवाल
42. राकेश मेघवाल
43. हनुमान मेघवाल
44.सुरेश नायक
45.कुलदीप वाल्मीकि
46.लकी प्रजापत
47.नारायण
48.मुकेश ज्यानी
49.साबिर अली
50. गोपी पूनिया
51. राजूराम
52. रामकिशन यादव
53.गौरव टाडा
54.टिक्कूराम मेघवाल
55. बेगराज मेघवाल
56. पूनमचंद मेघवाल
57.त्रिलोक नायक
58.कुलदीप
59.अजीतसिंह
60. मांगीलाल मेघवाल