नर्सेज का धरना तेहरवे दिन जारी, नर्सिंग शिक्षकों ने संभाला मोर्चा : सरकार की अनदेखी का शिकार है नर्सिंग शिक्षा, उच्च योग्यताधारी नर्सेज को न अतिरिक्त मानदेय न ही उचित प्रमोशन
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 30 जुलाई 2023 :राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज राज्यव्यापी आह्वान पर 30 जुलाई को तेहरवे दिन पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा और मांगे नही माने जाने तक यह जारी रहेगा। आज का धरना संघर्ष समिति के आह्वान पर राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग बीकानेर के प्राचार्य धनश्याम जांगिड़ की अगवाई में लगाया गया
जिसमें नर्सिंग शिक्षक जयश्री वैष्णव, छोटू कुमारी, सुदीप्ता ढाका,अनुपम पारीक, अमिताभ तंवर, वीरसिंह, पूनम कुमारी, अब्दुल रजाक, डूंगरराम जाम, सुमन पूनिया, दिवेश हटीला और नर्सेज लीडर महिपाल चौधरी सहित नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक एवम बीकानेर जिले के नर्सेज ने भाग लिया ।
नर्सेज लीडर महिपाल चौधरी ने बताया नर्सिंग शिक्षा वर्षों से सरकारों की अनदेखी का शिकार रही जो अनवरत जारी है जिसके चलते सेवारत नर्सेज उच्च शिक्षा से विमुख हो रहे । नर्सिंग शिक्षा के हालात यह है उच्च योग्यताधारी नर्सेज को सहायक कर्मचारियों से भी कम वेतन मिल रहा है । नर्सिंग उच्च शिक्षा लेने के बाद चिकित्सकों की भांति न तो अतिरिक्त वेतन वृद्धि मिल रही और न ही योग्यता के अनुरुप प्रमोशन जिसके चलते समस्त नर्सेज में आक्रोश है ।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews