पट्टे बनाने की मांग को लेकर चल रहे धरने पर अब अनशन का एलान
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 16 सितंबर 2023 :श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के वार्ड संख्या 15 व 16 सहित सभी वार्डों में पट्टे जारी करने की मांग को लेकर नगरपालिका के समक्ष पिछले 12 दिनों से धरना चल रहा है लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया गया है।मांगे नहीं मानने पर आज से धरना स्थल पर आमरण अनशन शुरू कर दिया गया है। धरणार्थियों ने बताया की शनिवार को अनशन शुरू किया गया जिसमें युवा गौरव टाडा ओर गोपी पुनिया पहले दिन अनशन पर रहे।