शॉर्ट सर्किट से दो झोपड़े जले,नगदी अनाज आभूषण स्वाहा,लाखों का नुकसान।
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 16 नवंबर 2023 : नोखा। शॉर्ट सर्किट के द्वारा आग लगने से दो झोंपड़ों में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। कंवलीसर ग्राम पंचायत के भ्याऊ गांव निवासी महेन्द्रसिंह ने बताया कि 14 नवंबर की शाम को उसकी रहवासी ढाणी रोही भ्यांऊ में अचानक आग लग गई। आग बिजली के तार में शॉर्ट होने से लगी। आग से ढाणी में रखा सामान दो क्विंटल ग्वार, 3 क्विंटल बाजरी 55500 रुपए नकदी, एक सोने की कंठी, एक सोने की रखड़ी, एक चांदी की जोड़ी पायजेब और चांदी का अन्य सामान, कपड़े, बर्तन व इसके अलावा अन्य छोटा बड़ा घरेलू सामान जो करीबन पांच लाख रुपए का था, जो जलकर राख हो गया।
आग लगने की सूचना गांव के सरपंच को दी। मौका पर आग बुझाने की दमकल भी आग गई, लेकिन आग तेज होने के कारण ढाणी में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलने पर फायरमैन बजरंग चिताणा, पवनसिंह दमकल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीण रघुवीसिंह, पाबूसिंह, गोरधनसिंह ने पीड़ित परिवार को सरकारी मदद देने की मांग की है।