16 करोड में नोखा रेलवे स्टेशन का बदलेगा स्वरूप,64 साल पुरानी बिल्डिंग टूटेगी, 8 महीने में मिलेगा हेरिटेज लुक

16 करोड में नोखा रेलवे स्टेशन का बदलेगा स्वरूप
16 करोड में नोखा रेलवे स्टेशन का बदलेगा स्वरूप

Advertisement
Advertisement

16 करोड में नोखा रेलवे स्टेशन का बदलेगा स्वरूप,64 साल पुरानी बिल्डिंग टूटेगी, 8 महीने में मिलेगा हेरिटेज लुक

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 03 अगस्त 2023 :16 करोड़ रुपए की लागत से नोखा रेलवे स्टेशन का स्वरूप 8 माह में बदल जाएगा, इसके लिए अमृत भारत स्टेशन योजना में स्वीकृति के बाद अब धरातल पर रेलवे स्टेशन पर काम शुरू हो चूका है। पहले चरण में रेलवे स्टेशन की करीब 64 साल पुरानी बिल्डिंग को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसमें फिलहाल टिकट बुकिंग सिस्टम बना हुआ था। भवन को तोड़ने से पहले बुकिंग सिस्टम को नए एंट्री गेट के पास अस्थाई रूप से शिफ्ट किया गया है। नया टिकट काउंटर बनने तक टिकट वितरण यहीं से संचालित की जाएगी। रेलवे स्टेशन को नया रूप देने का यह कार्य 8 माह में पूरा किया जाएगा। इसके लिए ड्राइंग तैयार हो चुका है। इसके लिए नोखा रेलवे स्टेशन पर 16 करोड़ रुपए व्यय होंगे। 6 अगस्त को नोखा रेलवे स्टेशन का पीएम नरेन्द्र मोदी वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने बताया कि हम सब क्षेत्रवासियों का सौभाग्य है कि नोखा रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना में चयन हुआ है।

स्टेशन में अनेक विकास कार्य सहित आधुनिक सुविधाओं युक्त बनाया जाएगा। नोखा रेलवे स्टेशन पर पुल के बनने से रेलवे लाइन के इस तरफ रहने वाले लोगों को दूसरी तरफ जाने में रेलवे लाइन क्रॉस नहीं करना पड़ेगी। लोग सीधी पुल के माध्यम से रेलवे लाइन क्रॉस किए बिना दूसरी तरफ जा सकेंगे। रेलवे के द्वारा नोखा रेलवे स्टेशन के पुराने एंट्री गेट से पुल पर चढ़कर तहसील रोड की तरफ सीधे उतरा जा सकेगा। इससे नोखा के आम नागरिक को सुविधा मिल सकेगी। नए भवन में एक 9.7 मीटर X 7.8 मीटर बड़ा वीआईपी लॉज होगा। इसके अलावा 10.9 मीटर X 10.5 मीटर का कंबाईड वेटिंग रूम का निर्माण भी किया जाएगा।

यहां महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए जाएंगे। वहीं वाहनों के लिए भी फोर व्हीलर व टू व्हीलर के लिए अलग पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा कार्यालय भवन का सुदृढ़ीकरण, प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग, खाली पड़ी भूमि का भू-दृश्य निर्माण सहित परिचालित क्षेत्र का विस्तार एवं विकास, स्टेशन भवन के इंटीरियर का कार्य, स्टेशन भवन के अग्रभाग का सुदृढ़ीकरण, दोनों प्लेटफार्म पर शेल्टरों का प्रावधान, दिव्यांग जनों के लिए सुविधाओं के साथ नए शौचालय ब्लॉक और वाटर बूथ का प्रावधान, सीएसटीएम स्टेशन की तर्ज पर संकेतों का प्रावधान सहित कार्य करवाए जाएंगे।

मुख्य बिल्डिंग में प्रवेश क्षेत्र में एवीटीएम ऑटो टिकट मशीन लगेगी। यहां बुकिंग ऑफिस 4.7 मीटर X 7.8 मीटर बड़ा नया बुकिंग क्षेत्र का निर्माण होगा। यहां कुल चार टिकट काउंटर बनाए जाएंगे व एक इंफॉरमेशन डेस्क काउंटर लगाया जाएगा। बाहरी हिस्से में 14.6 मीटर X 13 मीटर क्षेत्र में बड़ा वेटिंग हॉल का निर्माण किया जाएगा। यात्रियों के बैठने के लिए व्यवस्था भी होगी। आठ के भीतर ही पूरा भवन एकरूपता के साथ नजरआएगा। जो नोखा की पहचान भी बनेगा।




बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here