श्री डूंगरगढ़ मामले में नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने सीएम गहलोत को दी चेतावनी
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 13 जुलाई 2023 :श्री डूंगरगढ़ में पिछले काफी दिनों में से चर्चा में रहे नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में आज नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर श्री डूंगरगढ़ पुलिस प्रशासन द्वारा दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की गई, विधायक विश्नोई ने कहा कि कस्बे में गठित ऐसी वारदात के बावजूद समाज के लोगों ने व सभी दलों ने पुलिस प्रशासन का सहयोग किया और पीड़ित परिवार सहित आक्रोशित जनता के साथ संवाद बनाए रखा.
शहर में भारी तनाव के बावजूद सांप्रदायिक सद्भावना को बनाए रखा और इस विकट परिस्थिति में भी लोगों को संभालने वाले भी यही लोग थे अगर समय रहते इन लोगों द्वारा मामले को नहीं संभाला जाता तो कस्बा ही नहीं पूरा जिला सांप्रदायिक तनाव का शिकार हो जाता ऐसे में समाज में अग्रसर इन लोगों द्वारा अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए विकट परिस्थिति में भी लोगों को संभाल कर रखा गया विश्नोई ने कहा कि सरकार एक समुदाय विशेष को खुश करने के लिए उन्हीं लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज करने की निंदनीय कार्रवाई कर रही है ऐसा जनप्रतिनिधियों के दबाव में समाज के निर्दोषों को पुरस्कार की जगह उनकी गिरफ्तारी और धकेलने की तैयारियां की जा रही है
विधायक विश्नोई ने कहा कि कांग्रेस सरकार वोट बैंक की राजनीति के चक्कर में धृतराष्ट्र बन गई है और बेगुनाह लोगों को फंसाने का काम कर रही है अगर समय रहते श्री डूंगरगढ़ घटना से जुड़े मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो मजबूरन जनआंदोलन करना पड़ेगा
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews