नोखा: नशीला पदार्थ पिलाकर शादी के कागजात पर हस्ताक्षर करवा लेने का आरोप
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 14 सितंबर 2023 :नशीला पदार्थ पिलाकर शादी के कागजात पर हस्ताक्षर करवा लेने के आरोप में नोखा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पीडि़ता नोखा कस्बे की वार्ड 21 निवासी है। दरअसल, यह मामला ढाई से पौने तीन साल पहले का बताया जा रहा है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में सिरसा के ग्राम चूडियांवाली निवासी राजवीर सिंह पुत्र भवानी सिंह राजपूत को नामजद किया गया है। अरोप है कि आरोपी ने 16 फरवरी 2021 को नवली गेट के पास उसको नशीला पदार्थ पिलाकर शादी के कागजात पपर हस्ताक्षर करवा लिए तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।