नोखा:दिन दहाड़े नाबालिग ने बैंक से पार किया रुपए से भरा थैला
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 14 सितंबर 2023 :दिन दहाड़े एक नाबालिग द्वारा बैंक से रुपए से भरा एक थैला पार करने का मामला सामने आया है। घटना नोखा के कटला चौक स्थित पीएनबी बैंक की है। जिसकी सूचना पर नोखा थानाधिकारी अलोक सिंह मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बैंक लगे सीसीटीवी फुटैज सहित अन्य फुटैज भी खंगाले। थानाधिकारी से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि ऐसी घटना होना सामने आया है, जिसमें पुलिस जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति दोपहर को पीएनबी बैंक की शाखा से पैसे निकलवाने आया था। बैंक से दो लाख रुपए निकालकर निकला ही था कि अचानक एक नाबालिग उसके हाथ से थैला छीनकर भाग गया। घटना का सीसीटीवी फुटैज भी सामने आया है। जिसमें फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।