बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से खबर ,एक अलग ही वीडियो आया सामने, छात्रा कर रही जबरन ले जाने के आरोपों से इंकार, कुछ और बाते भी कह रही है छात्रा, आरोपी शिक्षिका भी दिख रही वीडियो में , इस मामले में फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार द्वारा किया गया पोस्ट
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 02 जुलाई 2023 :बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से खबर
श्रीडूंगरढ़ तहसील के एक प्राइवेट स्कूल की महिला टीचर स्कूल की ही एक नाबालिग छात्रा के साथ लापता है.लड़की के घरवालों का आरोप है कि अविवाहित महिला टीचर पिछले करीब दो महीनों से उनकी बेटी के साथ नजदीकियां बढ़ा रही थी और शुक्रवार सुबह दोनों स्कूल जाने का कहकर जयपुर जाने वाली एक बस में बैठ कर कहीं चली गईं.
छात्रा के पिता ने बताया, दो दिन तलाश करने के बाद जयपुर रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों आखिरी बार नजर आईं. लेकिन उसके बाद कहां चली गईं? इसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है.
नाबालिग छात्रा के परिजनों ने पुलिस को दी एफआईआर में आरोप लगाया है कि टीचर निदा बहलीम वालिद मोहम्मद रफीक बहलीम निवासी बिग्गाबास बेहद ही चालाक और बदमाश किस्म की युवती है. जिसने अपने दो भाइयों जुनैद और नावेद के साथ मिलकर उनकी नाबालिग बेटी को कहीं गायब कर दिया है.
इस बीच, पुलिस सूत्रों के अनुसार लापता शिक्षका और नाबालिग छात्रा के बीच घनिष्ठ संबंध होने की जानकारी मिल रही है.
बीकानेर की पुलिस अधीक्षक (SP) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक दोनों युवतियां अपनी मर्जी से ही निकली हैं. पुलिस की चार टीमें दोनों की तलाश कर रही हैं और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही दोनों का पता लगा लिया जाएगा.
हालांकि, छात्रा के नाबालिग होने के कारण पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आईपीसी की धारा 363, 366, 120 बी और 84 जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उधर, टभ्चर के पिता ने भी अपनी 20 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी रिपोर्ट श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज करवाई ह
news Source
https://www.facebook.com/100063828725158/posts/700205888783696/?mibextid=Nif5oz
ivillagenetwor न्यूज़ नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews