बीकानेर से खबर : रंग-पेंट का काम करते समय मजदूर गिरा,मौत
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 13 अगस्त 2023 :कोटगेट थाना इलाके में शनिवार सुबह एक मकान में रंग-पेंट का काम करते समय मजदूर नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोटगेट एसएचओ बृजभूषण अग्रवाल के अनुसार श्यामसुंदर डीआरएम ऑफिस के सामने एक मकान में रंग-रोगन का काम कर रहा था। अचानक नीचे गर गया, जिससे गंभीर घायल हो गया। उसे वहां मौजूद लोग पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आश्रितों को मुआवजा की मांग को लेकर मोर्चरी के आगे धरना दिया।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भवन मालिक ने सुरक्षा के उचित उपाय नहीं किए। मुआवजा नहीं मिलने तक धरना जारी रहेगा।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews