बीकानेर से खबर : देर रात बस ने ट्रेक्टर को मारी टक्कर,तीन युवक गंभीर घायल

बीकानेर से खबर : देर रात बस ने ट्रेक्टर को मारी टक्कर,तीन युवक गंभीर घायल
बीकानेर से खबर : देर रात बस ने ट्रेक्टर को मारी टक्कर,तीन युवक गंभीर घायल

बीकानेर से खबर : देर रात बस ने ट्रेक्टर को मारी टक्कर,तीन युवक गंभीर घायल

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 18 अगस्त 2023 :बीकानेर के पूगल थाना एरिया में गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पीबीएम अस्पताल के मोर्चरी में भर्ती कराया गया है। इनमें एक घायल की पहचान हो गई है, जबकि दो अन्य की पहचान नहीं हो पा रही। दोनों अचेत है और हालत गंभीर बनी हुई है।

पूगल थानाधिकारी जेठाराम ने बताया कि एक ट्रेक्टर पर रात करीब ग्यारह बजे भवानी सिंह और दो अन्य युवक करणीसर से जालवाली के बीच जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक स्लीपर बस ने जोरदार टक्कर मार दी। ट्रेक्टर पलट गया और बस इसके ऊपर चढ़ गई। इससे ट्रेक्टर में सवार भवानी सिंह और दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां भवानी सिंह की तो पहचान हो गई लेकिन शेष दो की पहचान नहीं हुई। ऐसे में करणीसर सहित आसपास के गांवों में सूचना की गई है। यहां से अब तक कोई नहीं पहुंचा है।

थानाधिकारी ने बताया कि दोनों युवकों की हालत गंभीर है और अचेत होने के कारण उनसे कोई बात नहीं हो पा रही है। उधर, पुलिस ने स्लीपर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। हादसा कैसे हुआ? इसका पता लगाया जा रहा है।

 



बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here