श्री डूंगरगढ़ नाबालिग गुमशुदगी मामले में आया नया मोड़,स्कूल के लिए रवाना हुई शिक्षिका नहीं लौटी घर, पिता ने दर्ज करवाई गुमशुदगी।
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 01 जुलाई 2023 :नाबालिग के गायब होने के मामले में आरोपी शिक्षिका के पिता ने थाने पहुंच कर बेटी की गुमशुदगी थाने में दर्ज करवाई है। पिता हाजी वजीद बहलीम ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी 20 वर्षीय नीदा बहलिम शुक्रवार सुबह एजी मिशन स्कूल की बस में चढ़कर करीब 8 बजे स्कूल के लिए रवाना हुई। उसने स्कूल ड्रेस के ऊपर बुर्खा व हिजाब पहन रखा था।
जब तीन बजे नीदा घर नहीं आई तो हमने स्कूलों वालों से पूछा तो जानकारी मिली की नीदा स्कूल बस में चढ़ी थी परंतु तहसील के सामने सिंधी कॉलोनी के पास कॉलेज में काम बताकर उतर गई और एक घंटे बाद स्कूल आने का कहा। परिजनों ने पुलिस को बताया कि नीदा का फोन बंद आ रहा है और उसे ढूंढने के प्रयास किए गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बता देवें गायब हुई नाबालिगा के पिता ने नीदा व उसके भाईयों के खिलाफ आरोप लगाए है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews