श्री डूंगरगढ़ में भीम आर्मी संगठन में तहसील कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नई नियुक्तियां दी गई
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 01 अक्टूबर 2023 :श्री डूंगरगढ़ में भीम आर्मी संगठन में तहसील अध्यक्ष संदीप जयपाल द्वारा नई नियुक्तियां दी गई
जिसमें तहसील कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए तहसील महासचिव पद पर
( 1 ) भगवानाराम आजाद s/o सेवाराम जी धनेरू,
( 2 ) राधे आजाद s/o सुरजाराम जी बिग्गा,
( 3 ) टिकुराम आजाद s/o नरसाराम जी बिग्गा।
तहसील उपाध्यक्ष पद पर नियुक्तियां देते हुए
( 1 ) रामचंद्र बारूपाल s/o धनाराम जी बिग्गा,
( 2 ) केवलचंद बौद्ध s/o पांचीलाल जी लालासर,
( 3 ) शीशराम पंवार s/o प्रभुराम जी दुसारना,
( 4 ) लालचंद चिनिया s/o कन्हैया लाल जी बिग्गा।
और तहसील महासचिव आजाद भगवानाराम मेघवाल द्वारा तहसील सचिव पद पर निम्न नियुक्तियां दी गई
( 1 ) हेमंत कुमार s/o खेताराम जी धनेरू
( 2 ) सुरजाराम ( सुरेंद्र बरोड़ ) s/o कोजाराम जी केऊ
और धनेरू गांव की ग्रामीण इकाई नियुक्त करते हुवे
( 1 ) राज कुमार s/o रामेश्वर जी – ग्रामीण इकाई अध्यक्ष ,
( 2 ) प्रतीक मेघवाल s/o रूपाराम जी – ग्रामीण इकाई महासचिव
( 3 ) राकेश मेघवाल s/o पुरखाराम जी – ग्रामीण इकाई सचिव
पदों पर नियुक्तियां दी गई है ।
जिसके बाद श्री डूंगरगढ़ तहसील में भीम आर्मी के समर्थकों ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाइयां दी। सभी पदाधिकारियों ने संवैधानिक दायरे में रहते हुवे पूर्ण निष्ठा एवम ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करने की शपथ ली।