नायक समाज कल जयपुर में भरेगा हुंकार, श्री डूंगरगढ़ के गाँवो में तैयारियां शुरू,महापंचायत को लेकर जनसम्पर्क किया।
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 24 सितंबर 2023 :25 सितंबर को जयपुर में आयोजित होने वाली महापंचायत को लेकर नायक समाज द्वारा रूपरेखा तैयार की और समाज के लोगो को जयपुर में महापंचायत में सम्मिलित होने का आह्वान किया। महापंचायत को लेकर श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बापेऊ से युवा साथियों ने गाड़ी पर रेडियो लगाकर प्रचार किया, बापेऊ, राजेडू ,लिखमीसर, उपनी, कल्यानसर पुराना और कल्यानसर नया मै प्रचार किया. आरएलपी नेता ओमप्रकाश नायक समाज के साथियों से जयपुर पहुंचने के लिए आह्वान किया और आज 24 सितंबर को शाम 7 बजे श्री डूंगरगढ़ से निशुल्क बस द्वारा जयपुर महापंचायत में शामिल होने का आह्वान किया. इस अवसर पर आरएलपी नेता ओमप्रकाश नायक ग्राम पंचायत बापेऊ के कैलाश नायक, पपूराम नायक, राकेश नायक ,जगदीश नायक सहित सभी समाज के साथियों का आभार जताया
समाज के लोगो द्वारा बताया गया की जनजातीय हमारा संवैधानिक अधिकार को संशोधित आदेश जारी करांे बारे में वहां महापंचायत में भारी संख्या में लोगों को चलना है, इसका आव्हान किया गया जो हमें पहले से अधिकार मिला हुआ है। उसके बारे में आदेश जारी करवाने के लिए जयपुर नायक समाज महापंचायत में चलने को लेकर मीटिंग में लोगो का मार्गदर्शन किया लोगों ने एकजुट होकर चलने का आह्वान किया।