नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती: बीकानेर के पहलवानों को मिला कांस्य

नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती: बीकानेर के पहलवानों को मिला कांस्य
नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती: बीकानेर के पहलवानों को मिला कांस्य

नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती: बीकानेर के पहलवानों को मिला कांस्य

 

 ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 03 अक्टूबर 2023 :पटेल बाल विहार व्यायाम शाला बीकानेर के दो पहलवानों ने नेशनल ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीते हैं। पटेल बाल विहार व्यायाम शाला के संचालक पहलवान जगन पूनियां, कुश्ती संगम के पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने बताया कि नेशनल ग्रैपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा के रोहतक में चल रहा है।

इस प्रतियोगिता में पटेल बाल विहार व्यायाम शाला के पहलवान रोमन घोडेला ने कड़ी टक्कर देते हुए कांस्य पदक जीता है। कुश्ती संगम के अध्यक्ष कमल कल्ला, महेंद्र सिंह चौहान, प्रदीप कुमार कमांडो, मानसिंह सियाग, जेठमल चूग, अरुण कुमार पांडे, पालाराम फौजी, लक्ष्मण सारस्वत, अमरसिंह ट्रॉमा, सौरभ पाराशर, रिंकू कौशिक, जितेंद्र खींची, नेमपाल सियाणा, राजेंद्र सिंह राठौड़ समेत बीकानेर के पहलवान एवं संगम के पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान को बधाई दी।

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here