नापासर:हथियारों के साथ अपनी फोटो डालने पर युवक को पुलिस ने दबोचा
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 03 अगस्त 2023 :अपराध जगत में अपनी धाम जमाने के लिये सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटों अपलोड करने वाले नापासर के एक युवक को पुलिस ने साइबर सैल की मदद से डिटेन कर हिरासत में ले लिया। एसएचओ नापासर संदीप पूनिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि साइबर सेल के जरिये सूचना मिली थी कि आसेरा निवासी रामदेव पुत्र भैंराराम जाट अपने इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ फोटों अपलोड कर रहा है । पुख्ता तौर पर सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस की टीम ने बुधवार की दोपहर आरोपी के मकान में दबिश देकर उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर बंद हवलात कर दिया।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews