ivillagenetwork News Bikaner 1 April 2023:
एक पुत्र द्वारा पिता को शराब के साथ जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाने तथा मार पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए 4 जनों के खिलाफ श्री डूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है कल देर रात श्री डूंगरगढ़ थाने में दर्ज मुकदमे के अनुसार लक्ष्मण राम मेघवाल निवासी सांडवा जो अभी तन्नीरू गांव की रोही में कष्ट कर रहा है बताया कि उसके पिता मृतक रामेश्वर लाल धनेरू स्थित ढाणी में रहते हैं तीन-चार दिन पहले उसके खेत पड़ोसी पुरखाराम पुत्र पुनाराम मेघवाल के साथ झगड़ा हुआ और मारपीट भी हुई 30 मार्च को उसके पिता जब पड़ोसी की ढाणी में गए तो वहां पर पहले से मौजूद आरोपी पुरखाराम पुत्र पूर्णाराम मेघवाल श्रवण सिंह पुत्र सुल्तान सिंह आणे सिंह से पुत्र भंवर सिंह मन्ने शिवपुत्र कुशल सिंह ने मेरे पिता को धोखे में रखते हुए शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया तथा मारपीट की मारपीट के दौरान पिता के प्राइवेट पार्ट पर गहरी चोट लगने के कारण वह मौके पर ही बेहोश हो गए चारों आरोपियों द्वारा पिता को घटनास्थल पर ही छोड़ कर मौके से फरार हो गए परिवादी द्वारा बताया गया कि घटना के तुरंत बाद उसके द्वारा बेहोशी की हालत में अपने पिता को बिदासर स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया तत्पश्चात परिवादी द्वारा श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
https://chat.whatsapp.com/DPE3p8kiusJJb58aOkUqvZ