नगर निगम ने कोयला गली स्थित बिनान्नी बिल्डिंग को किया सीज
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 24 अक्टूबर 2023 :बीकानेर नगर निगम द्वारा आज सुबह बड़ी कार्यवाही करते हुए कोयला गली में स्थित बिनानी बिल्डिंग कोशिश कर दिया गयाराजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 धारा 197(7) (एफ) के तहत भवन निर्माण स्वीकृति के विपरीत अवैध निर्माण कर व्यवसायिक गतिविधियां संचालित किए जाने के कारण निगम द्वारा बिल्डिंग को सीज कर दिया गया है। निगम उपायुक्त सुभाष कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। होमगार्ड जाप्ता भी रहा मौजूद।