मुकाम मेला आज से, 5 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना
श्री गुरू जम्भेश्वर की समाधि स्थल मुकाम में आसोज मेले की तैयारियों की समीक्षा की, 5 दिन चलेगा मेला
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 13 अक्टूबर 2023 :अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, अखिल भारतीय श्री गुरू जम्भेश्वर सेवकदल और जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक बीकानेर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक बीकानेर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई।
इस अवसर पर गुरु जंभेश्वर भगवान के समाधि स्थल के दर्शन करने के उपरांत पुलिस चौकी मुकाम में व्यवस्था संबंधी बैठक रखी। इसमें सभी प्रशासनिक अधिकारियों, महासभा अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया, महासचिव रूपा राम कालीराणा, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप धारणिया, सेवकदल पूर्व अध्यक्ष सहदेव कालीराणा, एसडीओ नोखा रमेश देव, नोखा सीओ संजय बोथरा, बिजली, पानी, स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, मुकाम के रामूराम, रामलाल विश्नोई बैठक में उपस्थित रहे। राष्ट्रीय प्रधान देवेंद्र बुड़िया ने बताया कि आसोज मेले में पूरे भारत से करीबन पांच लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचने की संभावना है।
साथ ही प्रशासन का हरसंभव सहयोग के लिए 1500 सेवकदल उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय प्रधान बुड़िया ने कानून व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात, मोबाइल नेटवर्क अतिरिक्त सुविधा, चल शौचालय, अग्नि शमन यंत्र की माकूल व्यवस्था की मांग की। जिस पर जिलाधीश ने पूरी व्यवस्था का आश्वासन दिलाया। राष्ट्रीय प्रधान देवेंद्र बुड़िया ने बताया कि सेवकदल समाज की रीढ़ की हड्डी है। मुकाम मेले में पांच दिनों तक निस्वार्थ सेवा करना अपने आप में मिसाल है। साथ ही राष्ट्रीय प्रधान ने बताया कि समाज में एकजुटता के साथ यह समय गुणात्मक शिक्षा का है। हम सब को मिलकर शिक्षा के प्रति चिंतन, मनन करके शिक्षण संस्थान, हॉस्टल, लाइब्रेरी आदि की महत्ती आवश्यकता है। समाज के सभी भामाशाह के सहयोग से यह कार्य संभव है। मुकाम सौन्दर्यीकरण समराथल धाम के विकास एवं सेवकदल भोजनशाला के कार्यों की समीक्षा की गई। मीटिंग में समस्त जिला प्रधान महासभा, समस्त जिला प्रधान, महासभा एवं सेवकदल के पदाधिकारी बड़ी संख्या में सेवकदल मौजूद रहे।
वहीं 13 अक्टूबर को सांय 5 बजे युवा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। युवा सम्मेलन के मुख्य अतिथि आदमपुर विधायक भव्य विश्नोई होगें। अध्यक्षता विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, विशिष्ट अतिथि समाज की प्रथम आईएएस परी विश्नोई होंगे। महासचिव रूपा राम कालीराना ने बताया कि विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान समारोह 13 अक्टूबर को युवा सम्मेलन में किया जाएगा। अखिल भारतीय विश्नोई महासभा द्वारा 13 अक्टूबर को दोपहर में महासभा मीटिंग हॉल में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में सैकड़ों युवाओं द्वारा रक्तदान किया जाएगा।