श्री डूंगरगढ़ के बाजार पूरी तरह से बंद, स्कूलें, कोचिंग भी बंद, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राठौड़ पहुंचेंगे धरने पर।
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 04 जुलाई 2023 :नाबालिग छात्रा को बरामद करने की मांग पर प्रदर्शनकरियों के आह्वान पर मंगलवार सुबह से ही शांतिपूर्ण बाजार बंद है। अधिकांश यूनियनों द्वारा सोमवार को ही बन्द में शामिल होने की घोषणा के बाद मंगलवार को बाजार खुले ही नहीं। वहीं दूसरी और राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी श्रीडूंगरगढ़ पहुंच कर धरने में शामिल होंगे।
भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत ने बताया कि राठोड़ करीब 9.30 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेंगे और यहां धरने में शामिल होने के साथ साथ कार्यकर्ताओं की बैठक भी पार्टी कार्यालय में लेंगे। बैठक में 8 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित सभा की जिम्मेदारी दी जाएगी। विदित रहे कि नाबालिग छात्रा को बरामद करने की मांग पर चल रहे आंदोलन में कस्बे की सभी निजी स्कूलें और कोचिंग संस्थान भी बंद है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews