गुसाईसर बड़ा गांव के लिए कल का दिन बहुत ही दुखद रहा क्योंकि गांव के एक परिवार का अकाल मृत्यु ने सब कुछ छीन लिया गांव गुसाईसर बड़ा निवासी तोलाराम सारस्वत के घर का सुखचैन और खुशियां उसके 30 वर्षीय पुत्र भागीरथ की अकाल मृत्यु ने छीन लिया घटना के बाद घर में चारों ओर करुण रूद्र विधवा हुई पत्नी की चित्कार वृद्ध पिता की सुनी आंखों में वाले आंसू और छोटे भाई की समझ से भी बड़ी दुर्घटना में सब कुछ छीन लिया इस प्रकार एक हंसते खेलते परिवार ने अपना पालक खो दिया खाजूवाला के गांव 43 केजीडी मैं भागीरथ एक कृषक का कार्य करता था खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से भागीरथ की दर्दनाक मौत हो गई भागीरथ को डिग्गी में डूबता देख आसपास के खेतों के ग्रामीणों ने उसकी चीख-पुकार सुनकर उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया किंतु संसाधनों के अभाव में और समय की कमी के कारण भागीरथ की पानी की डिग्गी में डूबने से मृत्यु हो गई भागीरथ अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था उसके चले जाने से परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा भागीरथ की माता ने पहले ही संसार से विदा ले ली थी और पिता और छोटा भाई तथा अपनी पत्नी का इकलौता पालनहार था वह अकेला ही खाजूवाला में कृषि कार्य करता था तथा उसकी पत्नी गांव गुसाईसर बड़ा में अपने देवर तथा ससुर के साथ परिवार को संभाल रही थी कल भागीरथ के चाचा ने खाजूवाला थाना में मर्ग दर्ज करवाई और भागीरथ के शव को गांव गुसाईसर लाए तो घर का माहौल पत्थर को पिघला देने वाला था मृतक के शव का अंतिम संस्कार मंगलवार को ही कर दिया गया था गांव के लोगों ने शोक प्रकट करते हुए बताया कि पूरे गांव में शोक की लहर छा गई है इसी के साथ घर के इकलौते कमाओ युवक की मौत होने पर परिवार की पालन पोषण की चिंता भी हो रही है वहीं गांव के कुछ युवा प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाने की कार्यवाही में लगी हुई है